शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

Transformation Option - Skew

 

Transformation Option –Skew (तिरछा) करना

Skew

इस आपशन कि सहायता से Corel Draw में हम किसी भी Object या Text को तिरछा कर सकते है। Skew आपशन तक पहुँचने के लिए हम Arrange Menu के Transformation आपशन तक जा सकते है।

Skew

Skew आपशन के अन्‍तर्गत पहला आपशन Skew आता है जिसमें कि हम यह तय करते है कि Object या Text को horizontally या Vertically कितना Degree तिरछा करना है।

 


 

 

 

 

उपरोक्‍त आपशन को हम निम्‍न उदाहरण से समझेगे।

यदि Horizontal में 450 Type करे तो Object  का झुकाव Left कि ओर होगा।

यदि Horizontal में -450 Type करे तो Object  का झुकाव Right कि ओर होगा।

यदि Vertical में 450 Type करे तो Object का झुकाव Down अर्थात निचे कि ओर होगा।

यदि Vertical में -450 Type करे तो Object का झुकाव Up अर्थात उपर कि ओर होगा।

Use Anchor Point

Anchor का मतलब होता है लंगर जो जहॉंजो को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है परंतु Corel Draw में इसका मतलब झुकाव के लिए आधार तय करना है। इस आपशन की सहायता से हम Vertical या फिर Horizontal आधार को तय कर सकते है।



 

 

 

Apply to duplicate

इस आपशन कि सहायता से हम Object को तिरछा करते हुए उसका duplicate भी बना सकते है।

Apply

इस आपशन का उपयोग कर हम केवल Object को हि तिरछा कर सकते है उसका duplicate नही बना सकते है।

Transformation Option- Size

 

Transformation Option

Size (Alter + F10)

इस आपशन का प्रयोग किसी भी Object या Text पर कर सकते है इसकी सहायता से हम किसी भी Object या Text का Size कम या ज्‍यादा कर सकते है एवं Size में परिवर्तन कर उसका Duplicate भी बना सकते है।

Size

Size आपशन के अन्‍तर्गत हम किसी भी Object का Horizontal Size तथा Vertical Size तय कर सकते है। इसमें हम Object कि Size कम भी कर सकते है एवं बड़ा भी सकते है।



 

None – Proportional

None – Proportional का मतलब है बिना अनुपात के अर्थात यहा पर आप सिधे आधार को Set करके Object का same duplicate बना सकते है

    इसके अलावा हम चाहे तो Horizontal तथा Vertical Size को तय करके किसी Object का आकार कम या ज्‍यादा कर सकते है या फिर कम या ज्‍यादा size करके उसका duplicate भी बना सकते है। इसमें हम जिस ओर के radio button को Select करते है उस ओर कोई परिवर्तन नही होता है बल्‍की उसकी विपरीत दिशा में परिवर्तन होता है अर्थात हम radio button कि सहायता से आधार को Select करते है।

Example-



 

 

 


 

Apply to Duplicate

इस आपशन कि सहायता से हम Object का Duplicate बनाकर Size को कम ज्‍यादा कर सकते है।

Apply

इस आपशन का प्रयोग करके हम केवल Object के आकार में हि परिवर्तन कर सकते है उसका duplicate नही बना सकते है।

Transformation - Scale & Mirror

 

Transformation Option

Scale & Mirror

Scale & Mirror में Scale का मतलब है Object या Text के Size से है एवं Mirror का मतलब है प्रतिबिम्‍ब अर्थात जैसा कॉच में दिखता है। इस आपशन कि सहायता से हम किसी Object का Mirror अर्थात प्रतिबिम्‍ब बना सकते है या तो केवल Object को Move कर सकते है या फिर उसका Duplicate भी बना सकते है।

Scale

Scale आपशन में आप यह तय कर सकते है कि Object का horizontally Size या vertically Size कितना कम या ज्‍यादा करना है ओर फिर उसका Mirror बनाना है वैसे by default यह Size 100% पर सेट रहता है। अर्थात यदि प्रतिशत 100 है इसका मतलब Object के आकार में कोई परिवर्तन नही होगा।  


 


 

उपरोक्‍त दिये गये चित्र के अनुसार हम तय कर सकते है कि Object का Mirror बनाते समय Size कितने प्रतिशत कम करना या‍ फिर बढ़ाना है।

Mirror

Mirror आपशन के अन्‍तर्गत हमें दो आपशनस दिखाई देते है एक Horizontal एवं दुसरा Vertical,

Horizontal में हम Object का Mirror, – Left या Right Side में बना सकते है Vertical में हम Object का Mirror – Up या Down Side में बना सकते है।

None-proportional

None- proportional का हिन्‍दी मतलब है बिना अनुपात के, अर्थात बिना अनुपात डाले आप सिधे Mirror बना सकते है। None-proportional के अन्‍तर्गत हमे 9 Positions दि होती है जिसमें हम किसी भी Object का Mirror बना सकते है। निचे दिये चित्र के अनुसार हम Position को तय कर सकते है।



 

 

Apply to Duplicate

इस आपशन कि सहायता से हम Object के Mirror बनाते हुए उसका duplicate बनाते है अर्थात Selected Copy का Duplicate बनता है परंतु Mirror effect के साथ।

Apply

इस आपशन का यदि हम उपयोग करते है तो केवल Object का Mirror बनेगा परंतु उसका duplicate नही बनेगा।

Transformation Option - Rotate

 

Rotate (Alter + F8)

Rotate आपशन कि सहायता से हम किसी भी Object को rotate अर्थात घुमा सकते है rotate आपशन कि Shortcut – Alter + F8 है।

Rotate आपशन तक पहुंचने के लिए हम Arrange Menu के Transformation आपशन में जा सकते है।

Angle

Angle आपशन में हम आबजेक्‍ट को कितने Angle पर घुमाना है यह तय करते है। जैसे 300, 450,900 इत्‍यादी।

Center

Corel Draw में बनाए गए प्रत्‍येक Object का एक Center Point होता है जिसे देखने के लिए हम Mouse के Left Button द्वारा Object पर दो बार Click कर सकते है यह गोल आकार का दिखाई देता है जैसा कि निचे दिखाए गए Picture में है-

इस Center point कि Position के अनुसार हि Object rotate करता है अत: हम Center आपशन में दिए गए Vertical एवं Horizontal आपशन कि सहायता से Center Point कि Position बदल सकते है एवं उसे rotate कर सकते है। जब भी हम Center आपशन का उपयोग करे तो Relative Center आपशन पर से चेक हटा दे।

 

Relative Center

इस आपशन का उपयोग कर हम किसी Object के Center Point की Location को बदलकर उसे Rotate कर सकते है। वैसे हम चाहे तो स्‍वयं Mouse कि सहायता से किसी Object के Center Point को उठाकर Coral Draw में कही भी रख सकते है फिर Object उस Center Point Position के अनुसार rotate करता है।

Apply to Duplicate

यदि हम किसी Object को rotate करते समय Apply to duplicate पर Click करते है तो Object का duplicate बनता है एवं साथ में rotate भी होता है।

Apply

यदि हम किसी Object को rotate करते समय Apply पर Click करते है तो Object केवल rotate होता है उसका कोई duplicate नही बनता।

Fundamentals of Computer

Reversing Journal Voucher

  Reversing Journal Voucher एक प्रकार से नकली Vouchers होते है जो कि हम Final Accounts में किसी Data को Add करने के लिए बनाए जाते है ताकि ...