गुरुवार, 14 जनवरी 2021

Transformation Options - Position

 

Transformation Options

Transformation आपशन कि मदद से हम CorelDraw में लाए गय Text, Object, Picture पर निम्‍न Options को Apply कर सकते है

1.   Position

2.   Rotate

3.   Scale & Mirror

4.   Size

5.   Skew

Transformation आपशन में जाने के लिए हम निम्‍न Process कर सकते है।

Arrange Menu – Transformation - Position

Position (Alt+F7)

Position आपशन कि सहायता से हम किसी Object कि Position को बदल सकते है। जिनमें निम्‍न आपशन सम्मिलीत है:-

Position: - Position के अन्‍तर्गत हमें दो आपशन दिखाई देते है एक H अर्थात Horizontal एवं दुसरा V अर्थात Vertical इस आपशन कि सहायता से हम यह तय कर सकते है कि Object को Horizontally कितनी दुर Shift करना है व Vertically कितनी दुर Shift करना है। जब भी हम कोई Object बनाते है व Position आपशन पर जाते है तो By Default अर्थात पहले से हि Object कि Size – Horizontal में Fix हो जाती है। इस आपशन कि सहायता से हम या तो Object को या फिर उसके Duplicate को Top, Bottom एवं Left तथा Right में ला सकते है। इसकी Shortcut Alt + F7 है।

Relative Position:- Relative Position आपशन के अन्‍तर्गत निम्‍न चित्र अनुसार अलग-अलग Positions दि होती है। जिसको कि हम Check Box तथा बिच में दि गई Radio Button के अनुसार Select कर सकते है।


 

 

 

Relative Position में उपयोग कि गई Direction के अनुसार हम किसी Object को विभिन्‍न दिशाओं में ले जा सकते है या उसका Duplicate बना सकते है यदि हमे Center में रखकर केवल Duplicate बनाना है तो यह भी हम Center में दि गई Radio Button को Select करके कर सकते है। यदि Relative Position पर चेक न लगा हो तो हम इस आपशन का उपयोग नही कर सकते है।

    अगर हम Relative Position आपशन का उपयोग नही करना चाहते है तो Horizontal या Vertical Position को डालकर किसी Object का Duplicate या फिर उस Object को Move कर सकते है।

Apply to Duplicate: - इस आपशन का प्रयोग कर हम किसी Object का Duplicate बना सकते है।

Apply: - Apply button का Use कर हम किसी Object को Move कर सकते है। परंतु उसका Duplicate नही बना सकते है।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

View आपशन Corel Draw

 

Views Menu in Corel Draw

Simple Wireframe

Simple Wireframe Effect का Use हम तब करते है जब हमने किसी Design में बहुत सारे Objects दे रखे है एवं हमें पता करना है कि कौन कोन से Objects Hide है व हमें दिख नही रहे है अर्थात Simple Wireframe पर Click करने पर हमें वे सभी Object दिख जाते है जो हमें सामान्‍य रुप से दिखाई नही दे रहे। Simple Wireframe पर Click करके हम Objects को Color या Design नही दे सकते है।

इसका Practical करने के लिए निम्‍न काम करे।

1.    एक Circle बनाए।

2.    उसी के निचे कि ओर एक अन्‍य छोटा Circle बनाए।

3.    बड़े Circle को निला व छोटे को White Color दे।

4.    दोनो को Pick Tool से Select करके उनकी Outline – No Outline कर दे।

5.    अब Effect Menu में Blend आपशन पर Click करे।

6.    Blend docker window में जाकर Steps को 20 करे एवं Apply करे।

ऐसा करने पर आपको यह पता नही चलेगा कि बनाई गई Design में कौन-कौन से Object छिपे हुए है। परंतु यदि हम View Menu में Simple Wireframe पर Click करे तो हमें पता चल जाता है कि बनाई गई Design में कितने Objects है।

Wireframe

Wireframe View आपशन का उपयोग हम किसी Design में छिपे हुए Objects को देखने के लिए करते है साथ हि इसमें हमें वह Effect भी दिखाई देता है जो कि Objects के बिच दिया गया है। यह Design हमें Black & White में प्रदर्शित होता है।

इसका Practical करने के लिए निम्‍न काम करे।

1.    एक Circle बनाए।

2.    उसी के निचे कि ओर एक अन्‍य छोटा Circle बनाए।

3.    बड़े Circle को निला व छोटे को White Color दे।

4.    दोनो को Pick Tool से Select करके उनकी Outline – No Outline कर दे।

5.    अब Effect Menu में Blend आपशन पर Click करे।

6.    Blend docker window में जाकर Steps को 20 करे एवं Apply करे।

ऐसा करने पर आपको यह पता नही चलेगा कि बनाई गई Design में कौन-कौन से Object छिपे हुए है। परंतु यदि हम View Menu में Wireframe पर Click करे तो हमें पता चल जाता है कि बनाई गई Design में कितने Objects है। साथ हि हमें दिया गया Effect भी Show होगा।

Draft, Normal एवं Enhanced

Draft, Normal एवं Enhanced view का संबंध Picture Quality से है। कई बार Corel Draw में Designs को Low या Fir High Quality में देखना होता है तो यदि हम किसी Design को बहुत Low Quality में देखना चाहते है तो फिर में View मेन्‍यु बार में से Draft को Select करना होगा। यदि हमें Draft वाली जो Quality है उससे और ज्‍यादा बढ़ीया Quality में देखना है तो Normal को Select करे ओर यदि सबसे Best Quality में देखना है तो Enhanced को Select करे।

Fundamentals of Computer

Reversing Journal Voucher

  Reversing Journal Voucher एक प्रकार से नकली Vouchers होते है जो कि हम Final Accounts में किसी Data को Add करने के लिए बनाए जाते है ताकि ...